विक्रांत मैसी ने भी इंकार किया रणवीर सिंह की फिल्म मे काम करने से

अभिनेता विक्रांत मैसी शनाया कपूर के साथ अपनी हालिया रिलीज़ 'आँखों की गुस्ताखियाँ' को लेकर चर्चा में हैं। विक्रांत बहुप्रतीक्षित 'डॉन 3' में एक अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार थे। कथित तौर पर उन्हें फरहान अख्तर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ मुख्य खलनायक के रूप में लिया गया था। लेकिन, उद्योग सूत्रों ने बताया कि विक्रांत ने 'डॉन 3' से हटने का फैसला किया है, क्योंकि उनका कहना है कि इस भूमिका में पर्याप्त गहराई नहीं थी। इस किरदार में भी बड़े बदलाव की ज़रूरत थी।