भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संजीवनी क्र्लीनिक का लोकार्पण किया
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को खजुराहो के वार्ड क्रमांक-9 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण तथा छतरपुर जिले के भियांताल और इमलाहा में गौशाला उद्घाटन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार प्रदेशभर में वार्ड एवं मोहल्ला स्तर पर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने संजीवनी क्लीनिक की स्थापना पर स्थानीय निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खजुराहो के वार्ड क्रमांक-9 में नागरिकों को संजीवनी क्लीनिक की स्थापना से स्थानीय स्तर पर बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना लागू की है। आयुष्मान योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने मध्यप्रदेश के साथ देशभर के गरीबों को 5 लाख रूपए के मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। इस योजना में अब 70 वर्ष से अधिक आुय के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल करने का निर्णय किया जा चुका है।
गौवंश की सेवा के लिए भाजपा सरकार संवेदनशील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजनगर विधानसभा के भीयांताल, इमलाहा एवं टिकरी ग्राम पंचायतों में गौशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि गौशालाओं के सांचालन हेतु हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ सभी ग्रामीणों को भी सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गौवंश की सेवा के लिए बहुत संवेदनशील है। पहले सरकार गौवंश के भोजन के लिए प्रत्येक गाय पर 20 रूपए देती थी, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा अब 40 रूपए दिये जा रहे हैं। गौशाला प्रबंधन एवं बुंदेलखण्ड क्षेत्र में दूध डेयरी डेवलपमेंट विस्तार की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। भजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गौशालाओं का लोकार्पण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक श्री अरविंद पटेरिया, जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री करूणेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्र चौरसिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री अरुण अवस्थी, श्री पुष्पेन्द्र अवस्थी, सरपंच श्रीमती आशा यादव, श्री सिद्धार्थ शंकर बुंदेला सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।