अमेरिका के पूर्व सैनिक ने बेलीज में एक छोटे यात्री विमान को हाईजैक कर लिया। हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग से पहले एक यात्री ने उसे गोली मार दी। बेलीज और अमेरिका के अधिकारियों ने विमान हाईजैक किए जाने की पुष्टि की। पुलिस आयुक्त  ने बताया कि विमान के सुरक्षित उतरने से पहले एक यात्री ने टेलर को गोली मार दी। उसके पास लाइसेंसी बंदूक थी। हालांकि, बाद में यात्री ने बंदूक को पुलिस को सौंप दिया। विलियम्स के अनुसार, टेलर देश से बाहर जाना चाहता था, इसके लिए वह विमान में और ईंधन की मांग कर रहा था। बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों को घटना का मकसद नहीं पता है। हालांकि, वह बेलिजियन अधिकारियों के साथ मिलकर यह जांच कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ था।