विश्व हिंदू परिषद की मांग सरकारी नियंत्रण से मुक्त होना चाहिए मंदिर

नई दिल्ली l विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) सरकारी नियंत्रण से मंदिरों की मुक्ति की वकालत करने के लिए "जागरण अभियान" नामक एक अभियान शुरू कर रही है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर को नियंत्रण मुक्त करना समय की मांग है। विहिप पिछले कई दशकों से यह मांग उठाती रही है। जब कोई मस्जिद, मदरसा, मजार या चर्च उनके (सरकार के) नियंत्रण में नहीं है, तो यह भेदभाव केवल मंदिरों के साथ ही क्यों है?