मां के टिफिन सर्विस से चलता था घर - अभिनेता विक्रांत मैसी

एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने बताया कि अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं। आप किसी भी परेशानी से आसानी से निकल सकते हैं, लेकिन इसका भावनात्मक प्रभाव आप पर हमेशा पड़ेगा। उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने भूतकाल को भुलाकर आगे निकल पाए हैं, तो उन्होंने कहा कि ये एक कंडीशन है, है न। अगर आपके पास कोई परिस्थिति है, जो कई सालों से आपके साथ है तो आप उसको लेकर थोड़े असुरक्षित हो जाते हैं। उन्होंने जवाब दिया, मैं आर्थिक रूप से परेशान नहीं हूं, लेकिन कुछ भी हमेशा नहीं रहता है। मेरे माता पिता ने भी इस बात का अनुभव किया है।मैसी ने बताया कि कैसे पिता के जल्दी नौकरी छोड़ने के बाद उनकी मां ने घर संभाला। उन्होंने बताया कि उनकी मां घर से ही टिफिन सर्विस चलाती थीं। डिब्बेवाला आकर डिब्बे ले जाता था। फिर मां बच्चों को स्कूल भेजती, नाश्ता करती और फिर बिस्तर पर जाकर सो जाती। दोपहर में फिर से उठती क्योंकि हम स्कूल से वापस आ जाते, शाम 4 से 7 बजे तक अपने बच्चों को पढ़ाती। वह खाना बनाती, उनकी देखभाल करती, उन्हें खाना खिलाती, साफ-सफाई करती और फिर रात 11 या 12 बजे तक काम खत्म कर लेती और फिर सुबह 3 बजे उठती थीं।