भोपाल l सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 25 दिसंबर को समन्वय भवन अपेक्स बैंक भोपाल में राज्य स्तरीय संगोष्ठी "सहकार से समृद्धि" आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा।

राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के प्रभारी प्रबंध संचालक श्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव एवं प्रशासक अपेक्स बैंक श्री अशोक वर्णवाल करेंगे। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री मनोज पुष्प कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।