रबी फसलों के उपार्जन के लिए विभिन्न समितियों का गठन
सतना /कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रबी विपणन वर्ष 2024 में गेहूं उपार्जन अवधि में गुणवत्तापूर्ण उपार्जन, उपार्जन केंद्रों और भंडारण स्थल में स्वच्छता तथा राज्य के सीमवर्ती जिलों एवं अन्य राज्यों से किये जा रहे गेहूं परिवहन की सतत समीक्षा के लिये विकासखंड नागौद और विकासखंड मझगवां में दल गठित किये हैं। जारी आदेशानुसार विकासखंड नागौद में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) राम सिंह बागरी, तहसीलदार सौरभ मिश्रा, सचिव कृषि उपज मंडी नागौद ओंकारनाथ द्विवेदी, कृषि विकास अधिकारी एसके चौहान और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिखा गुप्ता को दल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड मझगवां में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जितेंद्र कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) राम सिंह बागरी, तहसीलदार जितेंद्र प्रसाद तिवारी, सचिव कृषि उपज मंडी मझगवां, कृषि विकास अधिकारी जेएन पांडेय और सहकारिता निरीक्षक मनोज गोनकर को दल में शामिल किया गया हैं।