महिला t20 विश्व कप में जीत दर्ज करेगी भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी कर रही है। भारत 2020 में इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था और इस बार उसे छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम की नजरें खिताब का सूखा समाप्त करने पर टिकी होंगी।