अंडर-19 विश्व कप में जीत के साथ भारत ने किया आगाज
अंडर-19 महिला विश्व कप के तीसरे संस्करण में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। रविवार को मलयेशिया के कुआलालुमपुर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 13.2 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 44 रन बनाए। जवाब में भारत ने महज 4.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 47 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत के लिए परुनिका सिसोदिया ने तीन विकेट लिए। उन्होंने 3.00 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और सिर्फ सात रन खर्च किए। इस घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।