देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को मातृशक्ति वेयर हाउस राजोदा, वेद वेयर हाउस राजोदा, ग्राम को इंफोटेक वेयर हाउस टिनोनिया गेहूं उपार्जन केंद्रों का ‍निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों को परेशानी न आए, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बारदान का स्टॉक रखने, साइन बोर्ड, बोरे सिलाई के लिए अतिरिक्त मशीन, वजन मशीन अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सभी संबंधितों को निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन के संबंध में जो भी शेष कार्य बचे हैं, उन्हें आज ही पूरा कर लें। निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, उपायुक्‍त सहाकारिता श्री परमानंद गोडरिया, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए पेयजल, छाया, शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर जरूरत अनुसार हम्माल रखें। जैसे ही गेहूं की तुलाई हो इसके भंडारण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दें, जिससे अन्य परेशानियां न आने पाए। जिन वेयर हाउस के आने-जाने के मार्ग ठीक नहीं हैं, उन्हें तुरंत समतल कराएं जिससे कि किसानों को परेशानी न आए।