खंडवा l भारत शासन के खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तकनीकी अधिकारी श्री सौरभ शिवाच और एफ.सी.आई. इन्दौर से तकनीकी सहायक श्री चित्रांक बाल द्वारा खण्डवा जिले में हुई असमय बारिश तथा ओलावृष्टि/कीटप्रकोप से प्रभावित हुई गेहूं की फसल की गुणवत्ता जांच हेतु बुधवार को उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने खण्डवा जिला अंतर्गत दोंदवाडा स्थित यशंवत वेयर हाउस, आनंद नगर स्थित सेन्ट्रल वेयर हाउस तथा नवीन कृषि उपज मण्डी में विक्रय हेतु आये गेहूँ का उनके द्वारा पृथक-पृथक नमूने एकत्रित कर लैब में गुणवत्ता की जांच हेतु लेकर गये। जांच दल के साथ जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील नागराज, मण्डी सचिव श्री ओ.पी. खेडे, जिला प्रबंधक नान श्री रावत तथा जिला प्रबंधक एस.डब्लयु. सी. श्री एम.एस.गमार उपस्थित रहे।