बड़वानी /कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. बड़ेदिया के मार्गदर्षन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विषाखा देषमुख एवं विषेष अतिथि के रूप में डॉ. बॉली चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी जिला बड़वानी व डॉ. श्वेता कटियार, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी द्वारा भागीदारी की गयी। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस. के. बड़ोदिया ने सभी आंगतुको का स्वागत करते हुए महिलाओं की कृषि के क्षेत्र में योगदान की सराहना की व बताया कि कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आजकल वे पुरूषों के बराबर कार्य कर रही है । डॉ. बड़ोदिया ने बताया कि केन्द्र द्वारा समय-समय पर महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु विभिन्न स्तरों पर सम्मान के प्रयास किये जाते रहे है व कृषि विज्ञान केन्द्र महिलाओं के उद्यमिता विकास हेतु समय-समय पर व्यवसायिक प्रषिक्षण आयेजित कर रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकें । मुख्य अतिथि श्रीमती विषाखा देषमुख द्वारा महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की बात रखते हुए सच्ची लगन व निष्ठा के साथ कार्य करने पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है व उपस्थित महिलाओं व छात्राओं को अच्छी मेहनत व आत्मविष्वास के साथ वित्तीय आत्मनिर्भरता अपनाने पर जोर दिया। डॉ. देषमुख द्वारा केन्द्र द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम व कार्यो की प्रषंसा की। विषेष अतिथि, डॉ. बॉली चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने आयुर्वेद के महत्व की जानकारी देकर उपस्थित छात्राओं/महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य हेतु जैविक/प्राकृतिक कृषि पद्वतियों को अपनाने की बात कही । इस अवसर पर महिला सहायक प्राध्यापक डॉ श्वेता कटियार एवं कु. पुनम कनासे, उद्यानिकी अधिकारी सहित छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया । कार्यक्रम उपरांत छात्राओं व महिला कृषकों ने केन्द्र की विभिन्न इकाईयों, फसल सग्रहांलय, डेयरी, बकरी, मुर्गीपालन, केचुआं खाद उत्पादन का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. जैन, डॉ. बी.कुमरावत एवं श्री रविन्द्र सिकरवार ने सफलतापुर्वक आयोजन में भागीदारी की। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री यू. एस. अवास्या द्वारा किया गया व केन्द्र के कार्यालय अधीक्षक एवं लेखापाल श्री रंजीत बारा द्वारा सहयोग प्रदान किया ।