फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में नहीं मिल रहा घर
मुंबई। फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा ने अपनी स्टोरी में बताया कि ब्रोकर उनसे, उनके धर्म और जाति के बारे में भी सवाल पूछ रहे हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "नमस्ते दोस्तों, मैं बस एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं, जो वाकई बहुत निराशाजनक रही है। मुझे मुंबई से जितना प्यार है, यहां घर ढूंढना उतना ही मुश्किल हो रहा है। मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, 'क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?' 'गुजराती या मारवाड़ी?' और जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक अभिनेत्री हूं, वह सीधे मना कर देते हैं।" अभिनेत्री ने आगे कहा, "क्या एक अभिनेत्री होने के कारण मैं घर पाने की हकदार नहीं हूं? यह चौंकाने वाला है कि 2025 में भी ये सवाल कैसे मौजूद हैं।