इंदौर l कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई बैठक में उन्नत कृषकजन और कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य कृषि में औषधीय पौधों की खेती का विस्तार करना रहा।

            कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए लाभदायक रहेगी इससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि व्यापार के क्षेत्र में भी नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे कई बीमारियों में उपयोग किये जाने के कारण इनका बाजार मांग अधिक होने के साथ-साथ अत्यधिक मूल्य वाले प्रजातियां है। उन्होंने सभी कृषकों से अनुरोध किया कि वे औषधीय पौधों की खेती को अपनाएं और अन्य कृषि भाइयों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि औषधीय खेती के बारे में कृषकजनों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।