कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना कृषि उपज मंडी प्रांगण मुरैना में विकास कार्यो का करेंगे भूमिपूजन
मुरैना l प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना 07 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे कृषि उपज मंडी मुरैना के प्रांगण में किसानों, व्यापारियों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना 07 अगस्त को 27 करोड़ रूपये के स्वीकृत विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। स्वीकृत विकास कार्य कृषि उपज मंडी समिति मुरैना के सचिव ने बताया कि 46.96 लाख रूपये की लागत से प्रांगण में ई-नेम मंडी हेतु मुख्य द्वारा निर्माण कार्य, 99.79 लाख रूपये की लागत से आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्य, 772.33 लाख रूपये की लागत से कृषक सभागार निर्माण (46 बाई 43 मीटर), 92.25 लाख रूपये की लागत से कृषि विश्राम गृह निर्माण, 575.74 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, 687.40 लाख रूपये की लागत से हाईराईज रोड़ निर्माण कार्य, 30.43 लाख रूपये की लागत से ई-ऑक्शन हॉल एवं ग्रेडिंग लैब, 46.16 लाख रूपये की लागत से बैंक भवन निर्माण कार्य, 42.74 लाख रूपये की लागत से नाला आर.सी.सी, 18.55 लाख रूपये की लागत से मुख्य द्वार चेक पोस्ट निर्माण सब्जी मंडी, 55.74 लाख रूपये की लागत से नवीन विद्युतीकरण कार्य, 19.94 लाख रूपये की लागत से 02 नग शॉपकम गोदाम, 02 नग 500 मैट्रिक टन गोदाम, 79.09 लाख रूपये की लागत से 04 नग कवर्डशेड तथा 05 नग ट्राली शेड मरम्मत कार्य, 26.67 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल विस्तारीकरण एवं मरम्मत कार्य, 23.91 लाख रूपये की लागत से रैनबसेरा एवं सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण, 20.10 लाख रूपये की लागत से शेड मरम्मत कार्य, सब्जी मंडी प्रांगण, 14.48 लाख रूपये की लागत से पोस्ट ऑफिस एवं लैब भवन मरम्मत, 23.52 लाख रूपये की लागत से 02 नग ओपन प्लेटफार्म मरम्मत कार्य और 24.20 लाख रूपये की लागत से शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।