काम के मामले में बहुत शख्त हैं फिल्म स्टार अजय देवगन

मुंबई। अजय देवगन और काजोल के भतीजे अमन देवगन फिल्म आजाद के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। राशा थडानी के साथ अपनी फिल्म के अलावा उन्होंने अपने चाचा चाची को लेकर भी बात की। युवा ने कहा कि अजय काम के मामले में सख्त हैं, जबकि काजोल मजेदार हैं और जब भी उन्हें जरूरत होती है वो उनकी नेगेटिविटी को बाहर कर देती हैं।आजाद' फिल्म स्टार अमन देवगन ने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत की। फिल्म के अलावा उन्होंने अजय देवगन को लेकर भी अपनी बातें कहीं। उन्होंने कहा, "वह जितने प्यारे हैं, काम के मामले में भी उतने ही सख्त हैं। मुझे लगता है कि वह कभी संतुष्ट नहीं होते।"