ग्वालियर  l म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डे द्वारा गत दिवस जिले के विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और बाल देख-रेख संस्थाओं का निरीक्षण किया।

श्री पाण्डे द्वारा सर्वप्रथम रामकृष्ण विद्या मंदिर गोविन्दपुरी का निरीक्षण किया गया और विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें बाल अधिकारों एवं 1098 चाइल्ड लाईन के महत्व के विषय में बताया गया। साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति में बाल अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करने को कहा। इसके बाद उन्होंने मुरार स्थित सेंट पॉल स्कूल का निरीक्षण किया एवं वहां फुटबॉल खेल रहे विद्यार्थियों को खेल के दौरान सावधानियाँ बरतने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बारादरी के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की छात्राओं से बालिका शिक्षा और अधिकारों पर संवाद किया।          

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पाण्डे द्वारा थाटीपुर स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर दर्ज बच्चों तथा केन्द्र पर वितरित होने वाले पोषण आहार की जानकारी ली गई । श्री पाण्डे द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह ग्वालियर का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने संस्था में रह रहे अपचारी बालकों से संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा गृह की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिये गये।          

उन्होंने मर्सी होम और बालिका गृह तथा मातृछाया संस्थाओं का भी निरीक्षण किया । माँ कैला देवी बालिका गृह में बालिकाओं के खान पान में सुधार करने हेतु बालिका गृह की अधीक्षिका को निर्देशित किया। मातृ छाया के छोटे शिशुओं के रख रखाव और स्वास्थ्य की जानकारी ली।          

श्री पाण्डे ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित डाइट संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया और बालकों तथा शिक्षकों के साथ बाल अधिकार के विषय में संवाद किया।