IFWJ की 142वीं वर्किंग कमेटी की बैठक व सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में आयोजक साथी देवेन्द्र चतुर्वेदी प्रान्तीय उपाध्यक्ष मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने सारी ब्यवस्थायें उत्तम तरीके से की।
कुछ ifwj के बिरोधियों ने दुष्प्रचार कर सम्मेलन को बाधित करने का प्रयत्न किया था,
जिनके विरुद्ध हमने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है,वे सम्मेलन की तैयारियों व भव्यता को देखकर बौखलाये हुये थे,किन्तु उनकी कोशिशें विफल हो गईं।और पूरी भव्यता व गरिमा के साथ सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
क्षेत्रीय पत्रकारों ,व समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
वर्किंग कमेटी की बैठक में अगला सम्मेलन जनवरी के दूसरे सप्ताह में कर्नाटक यूनिट के अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित बेंगलुरू में आयोजन की सहमति बनी।जिसमें सभी राज्य इकाइयों को इस सम्मेलन में भाग लेने वालों की सूची पहले भेजनी होगी।
 सम्मेलन में पत्रकारों की अपार भीड़ देखकर सम्मेलन की भव्यता व सफलता का अनुमान लगाया जा सकता है।आयोजन के लिये खजुराहो के पत्रकारों  को कोटि कोटि साधुवाद।अन्य प्रदेशों से आये पत्रकारों को भी शुभकामनाये ।