जबलपुर l एसडीएम सिहोरा श्री रूपेश सिंघई द्वारा खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत तहसील मझौली में स्थित उपार्जन कार्य के लिए प्रस्तावित निशिका वेअर हाउस, खबरा की जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर उक्त वेअर हाउस के संचालक, ग्राम कोटवार एवं कृषक उपस्थित रहे। जांच में वेयर हाउस के बाजू से दक्षिण दिशा की ओर दो बड़े धान के ढेर पाए गए। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के पास धान के लगभग 200 से 250 क्विंटल के दो बड़े ढेर पाये गये। जिसमें उपस्थित कृषक कौशल प्रसाद के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ही डंप की गई है। साथ ही कहा कि जिस भूमि में धान के ढेर डंप किए गए है वह भूमि उनके स्वयं की है। मौके पर पटवारी एवं आर.आई. के द्वारा बताया गया कि भूमि पटवारी अभिलेख अनुसार खसरा नं 106/1 जो कि कौशल प्रसाद पिता मूरतलाल के नाम पर दर्ज है एवं खसरा नं 106/2 रकबा 0.40 हैक्टेयर अंतर्गत वेयर हाउस स्थित है। कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने पहले से धान भंडारण की स्थिति को दृष्‍ट‍िगत रखते हुए उक्‍त वेयर हाउस के ब्‍लैक लिस्‍टेड करने का नोट‍िस जारी करने के निर्देश दिये हैं।