फल एवं सब्जियों के लिए नमूने
अशोक नगर l एफएसएसएआई द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में फलों एवं सब्जियों में पेस्टीसाइड एवं हानिकारक तत्वों की जांच हेतु जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक द्वारा पुराना बस स्टैंड अंबेडकर पार्क अशोकनगर स्थित अजीज सब्जी विक्रेता से करेला, पत्तागोभी, भिंडी, शिमला मिर्च तथा लौकी के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी क्रम में विदिशा रोड स्थित भारत फ्रूट से नाशपाती, मौसंबी,अनार तथा बब्बूगोशा का नमूना जांच हेतु लिया गया। जांच नमूने एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई एफएसएसएआई द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समय- समय पर की जाएगी। फल एवं सब्जी विक्रेता खाद्य पदार्थों के विक्रय हेतु आवश्यक पंजीयन अथवा लाइसेंस हेतु अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।