महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए वीडियो बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

प्रयागराज में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं और इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। लेकिन आध्यात्म के इस सबसे बड़े मेले में बड़ी साजिश रची गई। जिसमें महिलाओं के स्नान करते वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं और बकायदा रकम इसके लिए लगाई गई है। पुलिस ने अब तक 13 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी। जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस इस रैकेट से जुड़े हर शख्स को चिन्हित कर रही है
सूत्रों की माने तो अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने वाले कुछ फेसबुक पेजों ने इन क्लिपों को शेयर किया है। पुलिस ने 17 फरवरी को एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ अनुचित वीडियो साझा करते हुए मामला दर्ज किया गया था, उसके बाद 19 फरवरी को एक टेलीग्राम चैनल द्वारा इसी तरह की सामग्री बेचने के बाद दूसरा मामला दर्ज किया गया था।