मुख्यमंत्री ने किया श्री अन्न ( milets ) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला का शुभारम्भ
छिंदवाड़ा l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की अनुशंसा पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट्स के प्रोत्साहन के लिये अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था। इस संदर्भ में राज्य शासन द्वारा श्रीअन्न फसलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है, जिसमें श्रीअन्न उत्पादक किसानों को 1000 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसी क्रम में राज्य शासन द्वारा मिलेट मिशन प्रारंभ किया जाकर श्रीअन्न के क्षेत्र विस्तार, उत्पादकता वृद्धि, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं जनसामान्य के बीच प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज दशहरा मैदान छिंदवाड़ा में श्रीअन्न (मिलेट) प्रोत्साहन मेला 2024 का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव को श्रीअन्न की बालियो से बना गुलदस्ता भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री चौधरी चंद्रभान सिंह व श्री नानाभाऊ मोहोड़, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व विधायक सर्वश्री नत्थनशाह कवरेती, पंडित रमेश दुबे व ताराचंद बावरिया, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन वर्मा, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, कन्हईराम रघुवंशी, सुश्री वैशाली महाले, टीकाराम चन्द्रवंशी, प्रकाश उईके, सुश्री मोनिका बट्टी, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे व परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे ।
उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित श्रीअन्न मेले में कृषि आदानों बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयों से संबंधित विभिन्न कंपनियों व कृषि यंत्रों/सिंचाई उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई और जिले के आम जनों के लिए मोटा अनाज व श्रीअन्न से निर्मित व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाये गये । ज़िले के विभिन्न जैविक/प्राकृतिक उत्पादों के स्टॉल के साथ ही ज़िले के विभिन्न एफ़पीओ द्वारा निर्मित श्रीअन्न उत्पादों का भी स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया और पातालकोट की रसोई एवं वन भोज रसोई स्टॉल का लाइव प्रदर्शन हुआ। जिले के साथ ही संभाग के अन्य जिलों में नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल व जैविक गुड़, सिवनी जिले का जीरा संकर चांवल व किनौवा, बालाघाट जिले का चिन्नौर चांवल, मण्डला जिले के श्री अन्न उत्पाद के साथ ही अन्य जिलों के प्रसिध्द उत्पादों के स्टाल लगाने के साथ ही इन जिलों के उन्नतशील कृषकों के जैविक/ प्राकृतिक उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन भी किया गया । मेले में नाबार्ड के स्व-सहायता समूहों, म.प्र.विज्ञान सभा तामिया, अर्ध्दनारीश्वर फार्मरर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमि.पंधराखेड़ी, गौधनशिल्प ग्रीनवेली शिक्षण एवं विकास समिति छिंदवाड़ा, सृजन एवं कोफे संस्था, संगम प्रेरणा महिला मंडल मोहखेड़, उन्नति स्व-सहायता समूह छिंदवाड़ा, कृषक भारतीय, रूद्र आर्ट एंड एजूकेशन सोसायटी छिंदवाड़ा, ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला (भारतीय किसान सेवा) कुण्डालीकला, श्रीजी मेवा, रंगजी और अन्य स्व-सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया गया।उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि मिलेट्स के अंतर्गत कोदो, कुटकी, सांवा, रागी, कगनी, ज्वार एवं बाजरा फसल सम्मिलित है। छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मिलेट्स फसलें प्रमुखता से उगाई जाती हैं। मिलेट्स फसलों के पोषक महत्व के कारण ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मिलेट्स को श्रीअन्न नाम दिया गया है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट्स फसलों के प्रोत्साहन के लिये राज्य मिलेट मिशन योजना के माध्यम से लगातार किसानों को जागरूक कर लाभांवित किया जा रहा है। वर्तमान में छिंदवाडा जिला मिलेट्स के क्षेत्रफल में प्रदेश में अग्रणी स्थान रखते हुए मुख्यतः तामिया, हर्रई, जुन्नारदेव एवं अमरवाड़ा विकासखंडों मे लगभग 21000 हैक्टेयर रकबा में प्रमुखता से मिलेट्स फसलें उगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आज के इस मिलेट्स प्रोत्साहन मेले में 50 से अधिक स्टालों के माध्यमों से मिलेट्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें मिलेट्स उत्पादित करने वाले किसान, एफपीओ, एनजीओ, स्व- सहायता समूहों के उत्पादों एवं इनसे बनने वाले व्यंजनों को जनमानस तक पहुँचाने हेतु विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाये गये हैं जिसमें पातालकोट की रसोई, वन भोज रसोई एवं अन्य स्टालों के माध्यम से शहरवासी इनसे बने व्यंजनो का लुफ्त उठा सकेंगे। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा निर्मित श्री अन्न (मिलेट्स) के विभिन्न व्यंजन के स्टॉल जिसमें नूडल्स, पास्ता, कुकीज, बिस्किट आदि उत्पादों के अलावा जवाहर फूड प्रोडक्ट्स स्टॉल में ज्वार, बाजरा, धान के जवाहर फ्लेक्स, रागी, ज्वार के जवाहर पास्ता, ज्वार, बाजरा, रागी के जवाहर कुकीज, जवाहर मल्टीग्रेन ब्रेड, रागी आटा, मल्टीग्रेन आटा, डोनट्स, कोदो पापड, जवाहर मल्टीग्रेन रस्क, रागी चिक्की, नानखटाई, ज्वार एण्ड रागी मफिन्स, जवाहर ब्राउन ब्रेड और कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा व देलाखारी/तामिया के उत्पाद कोदो, कुटकी, रागी, साँवा, ज्वार, बाजरा, कँगनी, चेना आदि के विभिन्न किस्मों के बीज एवं श्री अन्न की विभिन्न भू-जातीय बीजों को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही श्रीअन्न से बने प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे बाजरा की बिस्कुट, रागी के बिस्कुट, ज्वार के बिस्कुट, रागी के नद्दे, ज्वार पापड़, रागी चकली, रागी पापड़, रागी मठरी आदि प्रदर्शित किये गये । छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मिलेट्स उत्पाद ऑनलाईन प्लेटफार्म अमेजन पर भी पंजीयन करा दिया गया है। जिले के मिलेट्स उत्पाद देश के प्रमुख शहरों के शॉपिंग मॉल में भी उपलब्ध हैं।