NFL द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

इंदौर l दिनांक 13.01.2025 को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र C/O पटीदार कृषि सेवा केंद्र, देगधा, जिला धार, में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), क्षेत्रीय कार्यालय – इंदौर द्वारा एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कि लगभग 110 किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, धार से पधारे विशेषज्ञ डॉ. एस एस चौहान (कृषि विज्ञान केंद्र-धार, प्रमुख एवं मृदा वेज्ञानिक) द्वारा पोधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व, उनका महत्व, कमी से होने वाले लक्षण, उनका निदान, मृदा परिक्षण, मृदा नमूना लेने की विधि एवं मृदा परिक्षण से होने वाले लाभ के बारे मे किसानो कों विस्तृत जानकारी दी l आंचलिक कार्यालय भोपाल से पधारे श्री राजेन्द्र सिंह चौहान (आंचलिक प्रबंधक, भोपाल, म.प्र. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) नैशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड एवं उनके उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की। श्री विनोद कुमार, (प्रभारी प्रचार प्रसार एवं डीलर सेक्शन, भोपाल) द्वारा किसानो कों संतुलित उर्वरक के उपयोग के बारे मे बताया गया। क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर से पधारे क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुमित गर्ग जी द्वारा कम्पनी के विभिन्न ए बी डी प्रोडक्ट जैसे सिटी कम्पोस्ट, पी डी एम, बायो फ़र्टिलाइज़र एवं फसलों पर लगने वाले विभिन्न रोगों एवं कीटों की समेकित रोकथाम के साथ ही किसानों को खेती में होने वाले आय-व्यय का हिसाब रखने, खर्च को कम करने और आय बढ़ाने के सुझाव भी दिए। सिस्टों ग्रीन कम्पनी से पधारे श्री वीरेंद्र उपाध्याय (कृषि सलाहकार) द्वारा एनकैप्सूलटेड बायो फ़र्टिलाइज़र के बारे मे किसानो कों विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसके पश्चात कंपनी द्वारा किसानों को निशुल्क बायो फ़र्टिलाइज़र वितरित किया गया व कार्यक्रम में पधारने पर किसानों का आभार व्यक्त किया गया।