भारत में जिसके एक पैकेट की कीमत 5 रुपए है। वो पारले जी गाजा में 2300 रुपए में बिक रहा है। भारत में 5 रुपये का Parle-G विस्किट युद्धग्रस्त गाजा में भुखमरी के बीच लग्जरी बन गया है। एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के अनुसार फिलस्तीनी मोहम्मद जवाद का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी रफीफ के साथ हैं, जिसके हाथ में Parle-G का पैकेट है। जवाद ने बताया कि Parle-G 24 यूरो (लगभग 2342 रुपये) में खरीदा, जो भारत में 5 रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 रुपये का होता है।