जबलपुर l श्री परशुराम धाम विकास समिति द्वारा भगवान परशुराम जी की प्राचीन तपोस्थली श्री परशुराम धाम मटामर में  7 नवंबर 2014 को स्थापित  भगवान परशुराम जी की 15 फुट लंबा फरसा धारी 31 फुट ऊंची प्रतिमा  विश्व की एकमात्र प्रतिमा है जिसका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। समिति के अध्यक्ष डॉ.एच.पी.तिवारी ने बताया कि यहां भगवान परशुराम जी के चरणों से उद्भूत परशुराम कुंड,कुंड के समीप स्थित अति प्राचीन श्री परशुराम मंदिर, मंदिर के समीप स्थित परशुराम पर्वत,पर्वत शिखर पर वअवस्थित श्री परशुराम गुफा और गुफा के ऊपर दृष्टव्य भगवान परशुराम जी के चरण चिन्ह प्रमाणित करते हैं कि परशुराम जी लंबे समय तक इस पवित्र स्थल पर तपस्यारत थे। सचिव सचिन मिश्रा ने बताया कि समिति द्वारा इस पवित्र स्थल पर परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दिए जाने से यह स्थल विश्वभर के परशुराम भक्तों  की आस्था का केंद्र बन गया है