मंडला l मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण हैजनजातीय कार्य विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागस्वास्थ्य विभागवन विभाग और पॉलीटेक्निक कॉलेज में अनुकंपा नियुक्तियाँ प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागांे में शासकीय सेवकों के द्वारा सेवाएं देते हुए निधन होने पर शासन और परिवार की अपूर्णनीय क्षति हुई थी। उक्त क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिजनों को स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शुक्रवार को जिला योजना भवन में आयोजित स्मृति सुमन शिविर अनुकंपा नियुक्ति परिवार का सबल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित शिविर में मंत्री श्रीमती संपतिया उइकेजिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशरामनगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहाभाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत और सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्राजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमटअपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंहअपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंहएसडीएम श्रीमती सोनल सिडामडिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ और डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारीकर्मचारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित शिविर में श्री मुकेश धुर्वेश्रीमती भारती पांडेश्रीमती सुबरवती बाईश्री राहुल कुमार धुर्वेश्री सोमनाथ सोनवानीश्रीमती गंगा सरौतेश्रीमती गीता भारतीश्री नरेन्द्र सिंह चीचामश्री अशोक कुमार उइकेश्री कृष्णकुमार मरावीश्रीमती संध्या द्विवेदीश्री नितिन कुमार उइकेश्री नागेश कुमार धुर्वेश्रीमती प्रियंका पंद्रेश्री प्रमोद कुमार मरावीश्री यशपाल धुर्वेश्री अंकित धुर्वेश्री गौरवराम नरतेश्री अरविंदश्री राजेश कुमार कावरेश्री पवन कुमार गौतमश्री विवेक कुमार कार्तिकेयश्री सक्षम तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

     मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से तेईस आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। सभी आवेदक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ करें। विभाग के द्वारा जो जिम्मेदारी व कार्य सौंपे जाते हैं उन कार्यों को समय पर पूर्ण करें। 

उन्होंने सभी अनुकंपा नियुक्तिधारक आवेदकों को विभागीय गतिविधियाँनियम और कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई या दिक्कत आने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनिवार्य रूप से मार्गदर्शन लें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त सभी शासकीय सेवक अपने परिवार पर आश्रित सभी सदस्यों का भरण-पोषण व देखभाल भी करें। जिससे शासकीय सेवक पर आश्रित किसी भी सदस्य को कठिनाई न हो। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों को अपनी पढ़ाई जारी रख आगे बढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपी पीएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भाग लेने तथा अपनी शेष पढ़ाई भी विभागीय अनुमति के आधार पर पूर्ण कर लेने को कहा।

     कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने स्मृति सुमन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के द्वारा उन कर्मचारियों के अधिकारों से परिवारों को सहायता प्रदान किया जा रहा है। जिनकी मृत्यु शासकीय सेवा के दौरान हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर जो क्षति हुई हैउसकी भरपाई करना असंभव हैलेकिन उनके परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए स्मृति सुमन शिविर के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति की सेवा शर्तेंपदप्रक्रियाक्रियान्वयन सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।