अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले दिन भारत ही नहीं, बल्कि अब दुनियाभर में छप्पड़फाड़ कमाई की। शुक्रवार शाम को फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'पुष्पा 2' की पहले दिन की कमाई के आंकड़ें साझा किए हैं। फिल्म की टीम के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में पहले दिन 294 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।