भोपाल की मध्य विधानसभा में बूथ क्रमांक 192 राजाराम शिवहरे के निवास पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष, खजुराहो लोकसभा सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एवं मध्य प्रदेश के उद्योगपति श्री दिलीप सूर्यवंशी जी, भारतीय जनता पार्टी भोपाल के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी जी ने श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को  भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री राजाराम शिवहरे जी के निवास पर बूथ क्र. 192 पर बूथ कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट के रूप में अपने छात्र जीवन को याद किया। अपने अनुभव को साझा करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एनसीसी के युवाओं के अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना की सराहना की।स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती देशभर में उत्सवपूर्वक मनाई जा रही है। आगामी 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित युवा विचारों के महाकुंभ 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' में प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशभर के युवाओं से सहभागिता का आह्वान भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने #DigitalIndia का जिक्र करते हुए इससे हर वर्ग के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव पर भी चर्चा की। भोपाल के युवा महेश द्वारा मोहल्ले के बुजुर्गों को मोबाइल के ज़रिए ई-पेमेंट सिखाने पर प्रधानमंत्री जी ने महेश की इस पहल की सराहना भी की। वहीं, #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत देशभर में पाँच माह में 100 करोड़ पौधारोपण की प्रधानमंत्री जी ने प्रशंसा की। मोदी जी द्वारा इंदौर की Revati Hills में एक ही दिन में हुए 12 लाख पौधारोपण से आने वाले बदलावों का जिक्र करना हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर श्री विष्णु दत्त शर्मा जी ने श्री दिलीप सूर्यवंशी जी को और दिलीप सूर्यवंशी जी ने श्री विष्णु दत्त शर्मा जी को शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर एक दूसरे का सम्मान किया। इसके पश्चात वेदांशी शिवहरे ने श्री विष्णु दत्त शर्मा जी को एवं श्री दिलीप सूर्यवंशी जी को एवं श्रीमती आदिति शिवहरे ने श्री सुमित पचौरी जी को आरती कर तिलक लगाया और श्री राजाराम शिवहरे एवं धनराम शिवहरे ने सभी अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरविंद वर्मा,मुकुल लोखंडे, राहुल राजपूत, अनिल पचौरी, राजकुमार विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा,हरीश मालवीय, सुदीप जायसवाल, प्रदीप सूर्यवंशी, अनिल राय,राजन सेवईवार, प्रकाश राय, अनिल चौकसे, राहुल पचौरी, दिनेश कुशवाह,भरत चन्द्र वंशी,सुनील मालवीय, अर्जुन लाल डोहरे, सचिन राय, अमित चौधरी, संतोष तिलक आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।