मेरे ख्याल से हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, अगर उन्हें महसूस होता है कि वो पूरी तरह फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध रह सकते हैं तो ये बेहतरीन होगा। अगर वो नहीं भी खेलते तो मेरे ख्याल से हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।
बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 33 ओवर डाले और आखिरी टेस्ट से पहले उन्हें तरोताजा होने के लिए साढ़े चार दिन का समय मिलेगा। भारतीय तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक कुल 119.4 ओवर गेंदबाजी की है।
साथ ही बुमराह ने तीन मैचों में दो बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे। वह सिराज के साथ सयुंक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भारतीय टीम निश्चित ही चाहेगी कि बुमराह आखिरी टेस्ट खेले जिससे टीम को सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका मिले।