इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड पर हनीमून इन शिलांग नाम की फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है। निर्देशक एसपी निम्बावत यह फिल्म बनाएंगे इसके लिए बाकायदा उन्होंने राजा रघुवंशी के परिवार से अनुमति भी ली है और चर्चा भी की है l देशभर में चर्चित रहे राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर यह फिल्म बनेगी इसकी शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी l इस फिल्म में वह सब बताया जाएगा जो राजा रघुवंशी के साथ हुआ था और राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी कहां-कहां छुप कर रही थी और किस तरह पूरे हत्याकांड का मेघालय पुलिस ने खुलासा किया था l