इंदौर । राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस चार्जशीट पेश करने वाली है और मामले की सुनवाई भी शुरू होगी। इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने आरोप लगाया है कि सोनम रघुवंशी को उसका भाई गोविंद रघुवंशी मदद कर रहा है। इस केस में उसने बड़े वकील हायर किए है। गोविंद की कंपनी के 30-40 लाख रुपये सोनम के खाते में है। वह पैसा न डूबे, इसिलए वह सोनम को छुड़वाना चाहता है।