जनजातीय संस्कृति के प्रतीक चिन्ह महापर्व की स्मृति के रूप में भेंट किए

अलीराजपुर । नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं राज्य मंत्री श्री गौतम टेटवाल अलीराजपुर जिले के प्रवास पर थे । इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने मालवाई निर्मित हैलिपेड पर अतिथियों का स्वागत किया । कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने जनजातीय संस्कृति के प्रतीक चिन्ह श्री विजयवर्गीय एवं श्री टेटवाल को भगोरिया महापर्व की स्मृति के रूप में भेंट किए । उन्होंने अतिथियों को अलीराजपुर जिले की पहचान के रूप में तीर कमान भी भेंट किए । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे सहित अन्य कर्मचारी एवं पुलिस अमाल उपस्थित था ।