बुरहानपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत जिले में सोयाबीन की नवीन किस्मों को प्रदर्शन हेतु कृषकों को वितरित की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से एन.आर.सी.-138, एन.आर.सी.-130, एन.आर.सी.-142, राज सोया-18 एवं राज सोया-24 नवीन किस्म शामिल है। सोयाबीन की इन नवीन किस्मों का प्रदर्शन ग्राम खातला, जलांद्रा, हरदा, सिंधखेड़ा आदि ग्रामों में किया गया। उपसंचालक कृषि ने बताया कि, जे.एस. 9305, जे.एस. 335, जे.एस. 9560 की तुलना में नवीन किस्मों में फलियों की संख्या ज्यादा तथा दाना भी पूरा भरा हुआ होता है।