यूको बैंक में बिल्डरों एवं कार डीलरों की विशेष बैठक का आयोजन

भोपाल l यूको बैंक, अंचल कार्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को मोटल शिराज़ में बिल्डरों एवं कार डीलरों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया . यह कार्यक्रम अंचल प्रमुख श्री लोकेश कुमार महोदय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया . इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित बिल्डरों के प्रतिनिधि यथा सेज समूह, फार्च्यून समूह एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए . साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न कार डीलरों के प्रतिनिधि यथा मारुती सुजुकी, सीआई हुडई, वरेण्यम मोटर एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे . इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक के विद्यमान एवं भावी बिल्डरों एवं कार डीलरों से मुलाकात कर बैंक के रिटेल उत्पादों यथा गृह एवं कार ऋणों को बढ़ावा देना है . कार्यक्रम के दौरान यूको आश्रय योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई . इस कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख सुश्री सुमन महोदया, प्राचार्य श्री राजीव कुमार गंगवार महोदय, श्री ओ पी गुनानी महोदय, श्री अरुण सिंह महोदय, श्री कुमार गौरव महोदय एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया l