जब वरुण धवन ने कर दिया था श्रद्धा कपूर को रिजेक्ट
'स्त्री 2' की सफलता से उत्साहित श्रद्धा कपूर को हाल ही में, शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। बातचीत के दौरान श्रद्धा ने बताया कि एक बार वरूण धवन ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था। दरअसल, श्रद्धा को अपने बचपन के दिनों में वरुण धवन पर क्रश था।