नई दिल्ली । तीन बार के वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता अब सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे, जहां से उन्हें एक बार घसीटकर बाहर कर दिया गया था। आज सोशल मीडिया पर वही पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है l सब समय समय की बात है समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता l बनिया समुदाय से आने वाले गुप्ता ने आप के प्रदीप मित्तल को 37,000 से अधिक वोटों से हराकर लगातार तीसरी बार रोहिणी विधानसभा सीट जीती। अनुभवी भाजपा नेता, जो विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।