देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में रबी सीजन के लिए जिले को लगातार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उपसंचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया कि इस रबी सीजन में 32 हजार 794 मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी 4 हजार 514 मीट्रिक टन, कॉम्पलेक्स 11 हजार 445 मीट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। साथ ही आज दिनांक को इफको लिमिटेड का 2 हजार 550 मीट्रिक टन डीएपी की रैक लग चुकी है। उन्होंने बताया कि हरदा रैक पाइन्ट से पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड कंपनी का डीएपी व एन.पी.के शीघ्र प्राप्त होने वाला है। जिले में डबललॉक केन्द्र से सभी सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी एवं एन.पी.के (काम्पलेक्स) की आपूर्ति की जा रही है, जो किसान समिति के सदस्य हैं वे अपनी-अपनी समितियों से उर्वरक कय करें तथा शेष किसान जिले के डबललॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति, एम.पी. एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं।

      उप संचालक कृषि ने बताया है कि वर्तमान में जिले में 32 हजार 794 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया जाकर 24 हजार 146 मीट्रिक टन यूरिया, 3 हजार 618 मीट्रिक टन डीएपी एवं 9 हजार 323 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। किसान भाई यूरिया एवं अन्य उर्वरकों का अनावश्यक भण्डारण न करें। जिले में प्राप्त होने वाले उर्वरकों को मार्कफेड के डबललॉक केन्द्रों, एमपी एग्रो गोदाम, सहकारी समितियां एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से उर्वरकों का वितरण कार्य किया जा रहा है। कृषकगण शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों का क्रय करें। यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर उर्वरक अधिक दर पर विक्रय किया जाता है तो उसकी सूचना संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या संबंधित तहसीलदार को देवें।