कटनी  -  बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि के कारण संभावित प्रभावित फसलों का कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने  तहसील बड़वारा के ग्राम भदौरा सहित तहसील बरही के ग्राम खन्ना बंजारी एवं हथेड़ा पहुंचकर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम हथेड़ा में करीब 2 किलोमीटर तक खेतों की पगडंडियों और मेढ़ों पर चलकर, कटीली झाड़ियों से बचते बचाते यहां के कृषक नत्थू सिंह मरावी एवं मदन सिंह के खेतों का निरीक्षण किया।  किसानों ने बताया की ओलावृष्टि के कारण चने के फूल झड़ गए है। जबकि गेहूं की फसल में नुकसान नही हुआ है पर पकने के बाद गेहूं के दाने पतले निकलेंगे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निवासी राजेश तिवारी भी मौजूद रहे।  हथेड़ा निवासी किसान धनपत और गोविंद ने कहा की बागवानी, सब्जी भाजी,टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। धनपत ने  ओला गिरने से टमाटर फटकर बिखरने की जानकारी दी। यहां से आगे निकलने पर ग्रामीणों के तीन चार लोगों के समूह ने हाथ देकर गाड़ी रोकने की गुजारिश की इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने गाड़ी रुकवाई । कलेक्टर ने भी किसानों को निराश नहीं किया उन्होंने पूछा की कितना नुकसान हुआ है। फिर कहा की आपका खेत कहां है। इस पर बात करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद दिनेश कचेर, अमृत लाल और दादू राम के खेत पहुंचे। यहां सरसों की फसल पक चुकी थी। मौके पर मौजूद उपसंचालक कृषि ने किसानों को समझाइश दी की सरसों की फसल को तत्काल कटाई कर लें नही तो धूप तेज होने पर इसकी फलियां चटककर बिखरने लगेंगी।   कलेक्टर श्रीप्रसाद ने किसानों को आश्वस्त किया कि ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का सर्वे करने राजस्व और कृषि विभाग की टीम गांव में पहुंचेगी। जिला प्रशासन द्वारा फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एस डी एम श्री महेश मंडलोई, तहसीलदार बरही नितिन पटेल,अधीक्षक भू अभिलेख डॉ.राकेश कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।