डिंडौरी l खरीफ सीजन 2024-25 समाप्ति की ओर है एवं रबी सीजन की तैयारी कृषकों द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है। कृषकों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं रवी सीजन की तैयारी की उद्देश्य से विकासखण्डवार, ग्रामवार कृषि तकनीकी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों में विकासखण्ड मेंहदवानी के ग्राम पारापानी, भुरखा, खम्हरिया, राघोपुर, पण्डरीटोला, बहादुर, गुझियारी, विकासखण्ड करंजिया के ग्राम बरनई, रूसा, करंजिया, रैतवार, मेढ़ाखार विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम अमेरा, बड़झर, कोहानी देवरी, गुरैया, बरगांव, बिजौरी में एवं इसी तरह अन्य विकासखण्डों में भी कृषि पखवाड़े का आयोजन किया गया है।     आयोजित पखवाड़े में कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा कृषकों के साथ रबी की तैयारी जैसे- बीजोपचार, कीटव्याधी से रोकथाम, संतुलित उर्वरकों का उपयोग इत्यादि जानकारी साझा की गयी। धान के साथ-साथ अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल का भी उपार्जन किया जाएगा, इन फसलों के उपार्जन हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है। फसलों की अधिक पैदावार हेतु डीएपी उर्वरक के स्थान पर कॉम्पलेक्स उर्वरक एवं सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने हेतु जानकारी प्रदाय की जा रही है। कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी देते हुए कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।