भोपाल l किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने सभी प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि आज का दिन बेहद खास है। मैं देश के उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि हम एक महान सम्प्रभु लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सकें। इसके साथ ही सीमाओं पर सजगता के साथ मुश्किल परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में डटे भारत माँ के उन वीर सपूतों को प्रणाम करता हूँ, जिनकी बहादुरी और सतर्कता से देश गौरवान्वित महसूस करता है।

मंत्री श्री कंषाना ने कहा किइस राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता, समानता, सहिष्णुता और विश्व बन्धुत्व की भावना को अपनाएं। हमारी प्राथमिकता सशक्त अन्नदाता और खुशहाल किसान हैं। प्रदेशवासियों से अपील है कि वे गणतंत्र की मजबूती के लिए निरंतर कार्यरत रहें।