भोपाल l श्री ऐदल सिंह  कंषाना ने कहा कि किसान भाइयों परेशान ना हो आपकी फसल की खरीदी रबी विपणन वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि 𝟗 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 
 जो कि पूर्व में पंजीयन की अवधि 𝟑𝟏 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक निर्धारित की गई थी।
 जिन किसानों भाइयों ने अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवाया है, वे 𝟗 अप्रैल तक गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन जरूर करे। 
श्री कंषाना ने बताया कि गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 𝟐𝟒𝟐𝟓 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 𝟏𝟕𝟓 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। 
जो कि इस तरह से गेहूँ की खरीदी 𝟐𝟔𝟎𝟎 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। 

मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि गेहूँ उपार्जन के लिये 𝟑𝟏 मार्च तक 𝟏𝟓 लाख 𝟗 हजार 𝟑𝟐𝟒 किसान पंजीयन करा चुके हैं। गेहूँ का उपार्जन भी जारी है।