नई दिल्ली। ईडी ने रिलांयस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों (Rके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की बड़ी जांच शुरू कर दी है l अंबानी से जुड़ी 48-50 लोकेशन पर ED का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. बता दें कि ये कार्रवाई CBI की तरफ से 2 FIR दर्ज करने के बाद की जा रही है l

 इन कंपनियों ने बैंकों से लोन लेकर पैसों का गलत इस्तेमाल किया l उन्हें दूसरी कंपनियों में घुमाया और आम लोगों, निवेशकों और सरकारी संस्थाओं के साथ धोखा किया गया l कई बड़ी संस्थाओं ने भी ED के साथ इस जांच में जानकारी शेयर की. इसमें नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB), SEBI, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं. 

 साल 2017 से 2019 के बीच Yes Bank से 3000 करोड़ का लोन लिया गया जिसे बाद में दूसरी कंपनियों में घुमा दिया गया l केंद्रीय जांच एजेंसी इस पूरे मामले में आज देशभर में 48-50 जगहों पर रेड कर रही है, ED को जांच में ये भी पता चला है कि Yes Bank ने RAAGA कंपनियों को लोन देते वक्त अपने ही नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. लोन से जुड़े सारे जरूरी कागजात बैकडेट में तैयार किए गए l कई कंपनियों के डायरेक्टर्स और एड्रेस एक जैसे हैं l एक ही दिन में लोन एप्लाई और डिसबर्स कर दिए गए l कई बार लोन पास होने से पहले ही पैसे ट्रांसफर कर दिए गए l