बी-पैक्स में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है रासायनिक खाद किसान शीघ्र करें उठाव
खरगोन l रबी सीजन की फसलों के लिए समस्त प्रकार के रासायनिक खाद जिले की 128 बी-पैक्स में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सीसीबी खरगोन के सीईओं श्री पीएस धनवाल ने बताया कि रबी सीजन में खाद की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बी-पैक्स में विभिन्न प्रकार के रासायनिक खादों का भण्डारण किया गया है।
किसानों के लिए डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक रूप से एनपीके (काम्पलैक्स) खाद वर्तमान में जिले की बी-पैक्स में 4590 मैट्रिक टन का भण्डारण है। जिसके अतिरिक्त तरल खाद के रूप में नैनो डीएपी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होनें किसानों से अपील की है कि डीएपी के विकल्प के रूप में 12ः32ः16, 16ः16ः16, 15ः15ः15, 10ः26ः26, 20ः20ः0ः13 इत्यादि खाद के साथ नैनो डीएपी का भी उपयोग करें।
इस संबंध में बैंक से सम्बद्ध बी पैक्स को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक संस्था पर्याप्त मात्रा में समस्त प्रकार के रासायनीक खादों का भण्डारण बनाए रखें। ताकि कृषको को असुविधा न हो एवं उन्हें डीएपी के विकल्प के रूप में उपलब्ध रासायनिक खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन दें।