भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म मामले की दोबारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद उनके बयानबाजी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे दोषी नहीं हैं, तो वे न्यायालय के इस आदेश से घबरा क्यों रहे हैं? हेमन्त कटारे को इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने के बजाय कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जांच में सहयोग करना चाहिए, ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके। यह जांच किसी राजनीतिक दुर्भावना के चलते शुरू नहीं हो रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। 
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ जांच के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिये हैं और इस मामले का राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। अगर न्यायालय के बाहर का मामला हो तो कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे आरोप लगाएं। क्या कांग्रेस और हेमंत कटारे न्यायालय की कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा करेंगे? न्यायालय संवैधानिक संस्था है, वह किसी के कहने पर कार्य नहीं करती है। अगर इस मामले में कांग्रेस के नेता कोई भी आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, तो उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वे न्यायालय की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अदालती प्रक्रिया पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। 
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत कटारे को मामले की जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं। इसलिए उनको देश की न्याय प्रणाली पर विश्वास रखना चाहिए तथा बयानबाजी करने के बजाय जांच टीम के साथ सहयोग करना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।