खरगोन l केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिले में इस कार्यक्रम का शुभारंभ पीजी कालेज खरगोन के सभाकक्ष में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा प्रतीक के तौर पर 05 किसानों को बीमा पॉलिसी प्रदान कर किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, बीमा कंपनी, बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।      

  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार शिविरों का आयोजन कर फसल बीमित कृषकों को बीमा पॉलिसियों का वितरण करने के निर्देश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा दिये गये हैं। ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र विभाग की सहभागिता से आयोजित किये जाने वाले इन शिविरों में पॉलिसी वितरण से पूर्व एक घंटे की फसल बीमा की पाठशाला लगाई जाएगी। पाठशाला में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधारभूत जानकारी प्रदान की जाएगी एवं योजना का लाभ प्राप्त करने के विषयों पर कृषकों को जानकारी दी जाएगी।    

    उप संचालक कृषि श्री एमएस सोलंकी ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार शिविर का आयोजन कर खरीफ-2024 की फसल बीमा पॉलिसी का बीमित कृषकों को वितरण किया जायेगा। जिले में कृषकों द्वारा खरीफ वर्ष-2024 में प्रमुख 04 अधिसूचित फसलों कपास, सोयाबीन, मक्का एवं अरहर का बीमा कराया गया है। खरीफ वर्ष-2024 में जिले के कुल 46 हजार 300 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया गया है, जिन्हें मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत्त बीमा पॉलिसी का वितरण 02 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किया जायेगा। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रारंभ होने से लेकर अब तक कुल 03 लाख 36 हजार 307 कृषकों को फसल बीमा क्लेम की 228 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर लाभांवित किया गया है।