बुधनी में शिवराज का उत्तराधिकारी कौन होगा ... ?
भोपाल l मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनकर अपनी विधानसभा सीट खाली कर दी है l बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराधिकारी कौन बनेगा? इसे लेकर कई नेताओं के नामों की चर्चा हैं l शिवराज सिंह चौहान के बेटे भी विधायक पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं l विधायक उम्मीदवार के तौर पर राजेंद्र सिंह राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है l बीजेपी के पूर्व विधायक राजपूत वही नेता हैं जिन्होंने शिवराज सिंह चौहान के लिए बुधनी विधानसभा सीट को उस समय छोड़ दिया था जब वह मुख्यमंत्री बने थे lराजेंद्र सिंह राजपूत के अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता रघुनाथ सिंह भाटी का नाम भी चर्चा में है l इन दोनों नाम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी सामने आ रहा है l
विदिशा लोकसभा सीट पर इस बार सांसद रह चुके रमाकांत भार्गव के स्थान पर शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया l भार्गव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कट्टर समर्थक माने जाते हैं l यह भी चर्चा है कि पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को भी बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है l हालांकि, उनकी उम्र टिकट के आड़े भी आ सकती है l ऐसी स्थिति में संघ के स्वयंसेवक योगेन्द्र शर्मा पर भी भाजपा दाव लगा सकती है l