सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को नागौद के समीप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खैरूआ सरकार हनुमान जी मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने खैरूआ सरकार के दर्शन और पूजा अर्चना की। खैरूआ सरकार धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में सतना-मैहर-पन्ना जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों और क्षेत्रीय ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हिस्सा लिया और राज्यमंत्री श्रीमती बागरी को जन्म दिवस की शुभकामनायें दी।