नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर नहीं बन पा रही सहमति

नई दिल्ली। जल्द से जल्द नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए भाजपा ने कई प्रदेशों के नए अध्यक्ष तय करने के लिए दो दिनों से जबर्दस्त माथापच्ची जारी है। चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर संघ और भाजपा के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है। इसका कारण यह है कि संघ चाहता है कि क्षेत्र, जाति के मोह में पड़ने के बजाय भाजपा इस पद की जिम्मेदारी ऐसे वरिष्ठ नेता को दे जो संगठन और सरकार के बीच एक स्पष्ट और बडी़ रेखा खींचने के साथ संगठन को मजबूती देने में सक्षम हो। संघ भविष्य की राजनीति के लिए इसी आधार पर सरकार और केंद्रीय संगठन में भी बदलाव की रूपरेखा तैयार करना चाहता है।