बुधनी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने आज बुधनी विधानसभा के सलकनपुर-रेहटी, चकलदी एवं लाड़कुई मंडल में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केवल प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता बल्कि उसके साथ बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। कार्यकर्ताओं के इसी समर्पण का परिणाम है कि ये संगठन विश्व का सबसे बड़े कार्यकर्ताओं का संगठन कहा जाता है। भाजपा में प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ और पन्ना समिति को सशक्त तथा डिजिटल बनाने का काम किया है। चुनाव में कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा प्रचण्ड बहुमत से विजयी होकर जीत का नया इतिहास रचेगी।

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हितग्राहियों की संख्या बूथ पर अधिक है। इनसे घर-घर संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान कराना है। कांग्रेस झूठ बोलकर, छल-कपट करके, लोगों को गुमराह कर वोट लेती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना रिपोर्ट कॉर्ड बताकर जनता से आशीर्वाद मांगती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है। आपके एक वोट से देश आगे बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को जनार्दन मानकर उसकी सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी परिवार को जनार्दन मानती है और उसी की परवरिश में लगी रहती है। 

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रत्येक बूथ पर आमजनों को लाभान्वित करने के लिए भाजपा के बूथ कार्यकर्ता कटिबद्ध है। भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाएँ ही हमारी असली ताकत है। कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को मजबूत करने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। हमें अपने बूथ को ही विधानसभा मानकर कार्य करना है और अपने बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान हो इसकी चिंता भी करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सफल नीतियों का ही परिणाम हैं, की आज हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। आने वाले समय में भारत तीसरे स्थान पर होगा। श्री हितानंद जी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश को दोगुना फायदा देने वाली सरकार है। इसलिए बुधनी सीट जिताने के साथ ही आपको हर बूथ पर भाजपा को जिताना है। आपको हर घर में जाना है और भाजपा के लिए वोट कराना है, कमल को जिताना है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, जिला प्रभारी श्री बहादुर सिंह मुकाती, श्री ओम पटेल, श्री शेषनारायण पवार, श्री सुरेश महेश्वरी, श्री रामगोपाल टेलर, श्री राजेंद्र पटेल, श्री नितेश साहू, श्री प्रदीप पटेरिया उपस्थित रहे।