गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलगुरु ने किया ध्वजारोहण

भोपाल l आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर के सत्य भवन के प्रांगण में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर आई .के मंसूरी, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के अलावा विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के शिक्षक अधिकारी कर्मचारियों , समस्त छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र के नागरिकों, प्रबुद्ध जनों समेत लगभग 1200 लोग उपस्थित थे। आज के इस गरिमामय कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम कुलगुरु प्रोफेसर एसके जैन द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत ध्वजारोहण का कार्य ठीक 8:30 बजे संपन्न किया गया। उक्त अवसर पर कुलगुरु द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा गया की आप इस प्रदेश के राजधानी में अवस्थित इस प्रमुख विश्वविद्यालय के अंग है। प्रदेश की राजधानी में अवस्थित होने के कारण हमें विश्वविद्यालय को एक आदर्श के रूप में स्थापित करने होंगे। हम सभी को विश्वविद्यालय के उत्थान तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के माध्यम से सामाजिक नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। हम सभी को विश्वविद्यालय के अंग के रूप में यदि कोई छात्र है तो एक छात्र के रूप में, शिक्षक को शिक्षक के रूप में तथा अधिकारी और कर्मचारियों को एक आवश्यक अंग के रूप में अपने एक उद्देश्य तय कर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को तथा शिक्षकों को नित नए शोध करने एवं प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने उपस्थित छात्रों को कहा कि आप विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित एक्यूवे एशन सेंटर में जाएं और वहां हो रहे स्किल के कार्यों को देखें तथा अपना योगदान दें। इस अवसर पर कुल गुरु द्वारा इस वर्ष विभिन्न क्षेत्र में यथा सांस्कृतिक गतिविधियां, NSS, खेल, तथा शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्रों को प्रशस्ति एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा स्वयं निर्मित नृत्य, देश भक्ति के गाने, तथा कविता पाठ किए गए।